Media Today News presenting................... "Mera Sabhasad" (मेरा सभासद) Click for >> Youtube Channel Find by google. Just type "Mera Sabhasad". The Large Promoting Portal for Councillors of Lucknow. Its Very Helpfull Way to Get Know All About The Current Councillor & Next Candidates for This Election. ----------------------- क्या है "मेरा सभासद"? मेरा सभासद एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल पर वर्तमान में लखनऊ के सभी छेत्रों के सभासद और आगे होने वाले चुनाव के लिए पद प्रत्याशियों का सम्पूर्ण विवरण होगा जिसमें उनके प्राथमिक परिचय और लखनऊ की जनता से उन्हें वोट देने का निवेदन करते हुए वीडियो बाईट भी होगी। वर्ष 2016-17 में होने वाले पार्षदी चुनाव की तैयारी के मद्दे नज़र लखनऊ में सभासद (पार्षद) चुनाव के विषय में राजधानी की जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरूक बनाने के लिए "मेरा सभासद" पोर्टल टीम ने अभी से सारे आंकड़े इकठ्ठा करना शुरू कर दिये है। चुनाव नजदीक आते आते हमारी टीम पूरी तरह से अपने पोर्टल को लखनऊ की जनता के बीच उतारने लायक तैयार कर लेगी जिसके बाद लखनऊ के सभासदी चुनाव को बड़े स्तर पर प्रमोट किया जाएगा। इस पोर्टल में विभिन्न राजनीतिक पार्टी से लखनऊ छेत्र के वर्तमान पार्षद एवं प्रत्याशियों की पब्लिसिटी के लिए उनका पूरा विवरण विडियो बाईट के साथ लगाया जाएगा जिसे डेली न्यूज़ पेपर, बल्क मैसेजेस, बैनर, केनोपी, पोस्टर, फिजीकल सर्वे और सोशल मीडिया आदि के माध्यम से लखनऊ की जनता तक गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले पहुँचाया जाएगा जिससे कि जनता अपने सही नेता का चुनाव कर सके। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्यूँ....? कहते है केंद्र में सरकार बनाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुज़रता है और जिसने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर फ़तेह हासिल कर लिया उसकी सरकार को कोई हिला नहीं सकता। इसीलिये सभी राजनीतिक पार्टियाँ इस कोहिनूर हीरे जैसे शहर को अपने कब्जे में लेने के लिए एड़ीचोटी का ज़ोर लगा देती हैं। हमारी टीम किसी सांसद या विधायक को नहीं बल्कि उस मंजिल तक पहुँचने की पहली सीढ़ी यानी सभासद के चुनाव को प्रमोट करने के लिए मेहनतकश है। जिसे पूरा करने के लिए आपका सहयोग आवश्यक है। "मेरा सभासद" की अपग्रेडिंग चालू है। सभासदी चुनाव से पहले इसे तैयार करने के लक्ष्य के तहत आप माननीय सभासद/पद प्रत्याशी कृपया अपनी बेहतर प्रोफाइल बनवाने हेतु हमसे संपर्क करें। संपर्क सूत्र -------- आसिफ खान मीडिया टुडे न्यूज़, मेरा सभासद, मोब: 9389067047 वाट्सअप: 9198624866 लखनऊ। Powered by... mediatodaynews.blogspot.in |
Mera Sabhasad
Check about your Pratinidhi... Who; Why you choose him as your Pratinidhi...
Sunday, 29 November 2015
Choose Your Party Leader.......
Subscribe to:
Posts (Atom)